हमारे बारे में
Airbnb.org एक निर्लाभ संगठन है, जिसकी स्थापना Airbnb ने की है और यह संगठन मुसीबत की घड़ी में लोगों को आपातकालीन आवास दिलाता है।

यह सब एक मेज़बान के साथ शुरू हुआ
यह विचार एक Airbnb मेज़बान शेल ने दिया था, जिन्होंने 2012 में सैंडी तूफ़ान से प्रभावित लोगों के ठहरने लिए अपनी जगह मुफ़्त दी थी। तब से अब तक, 60,000 से भी ज़्यादा Airbnb मेज़बान दुनिया भर में 2,50,000 से भी ज़्यादा लोगों को ठहरने की जगहें दे चुके हैं।
हमारा मॉडल अनोखा है
Airbnb ऑपरेशन की लागत का खर्च खुद उठाता है, इसलिए पूरे सार्वजनिक दान का इस्तेमाल मुसीबत में फँसे लोगों को ठहरने की जगहें दिलाने में होता है।

मुसीबत में फँसे लोगों की मदद के लिए हमारी जवाबी कार्रवाई
हर साल, दुनिया भर में लाखों लोग विस्थापित हो जाते हैं। यहाँ बताया गया है कि हमने किन-किन जगहों पर मेहमानों की आवास की सुविधा दी है।
हम पार्टनर के साथ मिलकर कैसे काम करते हैं
जब कोई आपदा आती है, तो सबसे ज़रूरतमंद मेहमानों को तलाशने और उन्हें आपातकालीन आवास दिलाने के लिए हम स्थानीय संगठनों के साथ पार्टनरशिप करते हैं।







हम Airbnb के साथ कैसे काम करते हैं
Airbnb.org, Airbnb के ग्लोबल टेक्नोलॉजी प्लैटफ़ॉर्म, सेवाओं और समुदाय का फ़ायदा उठाता है, ताकि आपातकालीन आवास के ज़रूरतमंद लोगों को उन मेज़बानों से कनेक्ट किया जा सके, जिनके पास आपदाओं से प्रभावित लोकेशन के आस-पास जगहें उपलब्ध हैं।
Airbnb.org एक 501(c)(3) सार्वजनिक चैरिटी है, जो Airbnb से अलग और स्वतंत्र है। Airbnb अपने प्लैटफ़ॉर्म पर Airbnb.org द्वारा समर्थित ठहरने की जगहों के लिए सेवा शुल्क नहीं लेता है।हमारे बोर्ड के सदस्यों से मिलें

जेनिफ़र बॉन्ड
जेनिफ़र कानून की प्रोफ़ेसर हैं और शरणार्थी नीतियों की अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ हैं, उनके पास 15 से भी ज़्यादा सालों का अनुभव है। उन्होंने Refugee Hub की स्थापना की और विभिन्न संगठनों के साथ सहयोग करते हुए Global Refugee Sponsorship Initiative की अध्यक्षता की। जेनिफ़र ने 20 से ज़्यादा देशों में शरणार्थी सुरक्षा के तरीके डिज़ाइन किए हैं, जिनमें खासतौर पर अफ़गानिस्तान और यूक्रेन के लोगों पर आई आपदाओं के जवाब में की गई कार्रवाइयाँ शामिल हैं। उन्होंने सीरिया में UNHCR के साथ काम किया है और कनाडा के आप्रवासन मंत्री की सलाहकार रही हैं।

जे कैर्नी
जे Airbnb की ग्लोबल नीति और कम्युनिकेशन टीमों के प्रमुख हैं। Airbnb से जुड़ने से पहले उन्होंने Amazon की ग्लोबल कॉर्पोरेट अफ़ेयर्स टीम का नेतृत्व किया है, जहाँ वे सार्वजनिक नीति, कम्युनिकेशन्स और कम्युनिटी एंगेजमेंट का काम संभालते थे। वे राष्ट्रपति ओबामा के प्रेस सचिव थे और उन्होंने TIME मैगज़ीन में भी 20 साल गुज़ारे हैं। जे Urban Institute, TechNYC और Human Rights First सहित कई बोर्ड के सदस्य हैं। उन्होंने येल विश्वविद्यालय से बी.ए. की डिग्री ली है और वे येल विश्वविद्यालय परिषद के सदस्य हैं।

शैरिएन मैकस्वेन
शैरिएन Echoing Green की प्रेसिडेंट हैं, जिन्हें वित्तीय सेवाओं और व्यावसायिक संचालन का 40 सालों का अनुभव है। उन्होंने दुनिया भर में नस्ली, जातीय और अन्य समानता को बढ़ावा दे रहे सामाजिक नवाचार की अगुवाई करने वालों के समर्थन के लिए संगठन को आगे बढ़ाने में मदद की है। Echoing Green से जुड़ने से पहले शैरिएन StoryCorps में चीफ़ फ़ाइनेंशियल और ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफ़िसर थीं और उन्होंने कई बैंकों और वित्तीय सेवा की फ़र्मों में काम किया था। उन्होंने फ़्रांस के INSEAD से MBA किया है और Mount Holyoke College से अर्बन स्टडीज़ में बी.ए. किया है।

कैथरीन पॉवेल
कैथरीन ने Airbnb के ग्लोबल मेज़बान समुदाय का नेतृत्व किया और मेज़बानों के लिए मानक, शिक्षा और सुविधाएँ विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया। Airbnb में शामिल होने से पहले, कैथरीन ने Disney में 15 साल बिताए, हाल ही में वे अमेरिका के पश्चिमी क्षेत्र के Disney Parks और Disneyland Paris की प्रेसिडेंट रहीं। इसके अलावा, उन्होंने सात सालों तक BBC Worldwide में भी काम किया। कैथरीन ने Oxford University से राजनीति, दर्शन और अर्थशास्त्र में डिग्री हासिल की है।

रिच सेरिनो
रिच Harvard’s School of Public Health के प्रतिष्ठित सीनियर फ़ेलो हैं और National Preparedness Leadership Initiative के साथ काम कर रहे हैं। उनके पास सार्वजनिक सेवा, आपदा प्रबंधन, आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं और होमलैंड सुरक्षा में 40 से भी ज़्यादा सालों तक काम करने का अनुभव है। उनकी नियुक्ति राष्ट्रपति ओबामा ने की थी और उन्होंने FEMA के आठवें डेप्युटी ऐडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर काम किया है। FEMA से पहले, रिच ने 36 साल Boston EMS में गुज़ारे, जहाँ वे तरक्की करते हुए चीफ़ बने।

जॉसलिन वायट
जॉसलिन Alight की CEO हैं। उनके पास मानव-केंद्रित दृष्टिकोणों पर लक्षित रणनीतिक विकास का व्यापक अनुभव है, जिससे 20 से भी ज़्यादा देशों में हर साल 35 लाख से भी ज़्यादा विस्थापित लोगों के लिए गरिमापूर्ण सेवाएँ देने में मदद मिलती है। Alight से पहले, जॉसलिन ने IDEO.org की सह-स्थापना की और उसकी CEO के रूप में काम किया, जहाँ उन्होंने कई निर्लाभ संगठनों के साथ मिलकर ऐसे उत्पाद और सेवाएँ डिज़ाइन कीं, जो दुनिया में हर किसी के साथ समान व्यवहार को बढ़ावा देते हैं। Marketplace और Drucker Institute के परामर्श बोर्ड में अपनी सेवाएँ देने के साथ-साथ वे Chief की संस्थापक सदस्य भी हैं।
क्या आपको दान के बारे में कुछ पूछना है?
हमसे give@airbnb.org पर संपर्क करें

इस मुहिम में शामिल हों
ऐसे 60,000 से ज़्यादा मेज़बानों के समुदाय में शामिल हों, जो मुसीबत में फँसे लोगों को आपातकालीन आवास देते हैं।