यूक्रेन से पलायन करने वाले 1,00,000 शरणार्थियों को पनाह देने में मदद करें
Airbnb.org के ज़रिए उन्हें अपनी जगह मुफ़्त में या छूट पर ठहरने के लिए दें या फिर इस नेक काम के लिए इकट्ठा किए जा रहे हमारे फ़ंड में दान करें।
आपकी मदद बहुत मायने रखती है
Airbnb.org यूक्रेन से पलायन कर रहे अधिकतम 1,00,000 लोगों को अस्थायी आवास दिलाने की पहल का खर्च उठा रहा है। हम शरणार्थियों की राष्ट्रीयता, नस्ल, जातीयता और लैंगिक पहचान पर ध्यान दिए बिना उनकी मदद करते हैं।
आप उन्हें Airbnb.org के ज़रिए मुफ़्त में या छूट पर अस्थायी आवास की सुविधा देकर या फिर उनके ठहरने का खर्च उठाने के लिए दान करके इस नेक काम में अपना हाथ बँटा सकते हैं।
ठहरने की मुफ़्त जगह ऑफ़र करें
मुफ़्त में या छूट देकर मेहमानों की मेज़बानी शुरू करें।
मेज़बानी के काम करने का तरीका जानें
- आपको कुछ दिनों से लेकर कुछ हफ़्तों तक के लिए एक आरामदायक बिस्तर और बुनियादी सुविधाएँ देनी होंगी। शरणार्थी मेहमानों की मेज़बानी करने के बारे में और जानें।
- Airbnb.org ने ऐसे निर्लाभ संगठनों के साथ पार्टनरशिप की है, जो शरणार्थी मेहमानों की योग्यता को परखकर ठहरने के पहले, उसके दौरान और उसके बाद भी उनकी मदद करते हैं।
- Airbnb मेज़बानों को AirCover की सुरक्षा देता है : जिसके तहत उन्हें 1 मिलियन डॉलर का देयता बीमा, 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर का डैमेज प्रोटेक्शन और बिना किसी शुल्क के बहुत-सी अन्य चीज़ों के लिए कवरेज दिया जाता है। कुछ सीमाएँ और अपवाद लागू होते हैं।
दान करें
आपका हर दान यूक्रेन से निकलकर आ रहे शरणार्थियों और दूसरे लोगों के लिए आपातकालीन घरों की व्यवस्था करने की महत्त्वपूर्ण ज़रूरत को पूरा करने में मदद करता है।
दान कैसे काम करता है
- आपके दान का पूरा 100% लोगों को कुछ समय के लिए आवास दिलाने की कोशिश में खर्च किया जाएगा।
- हमारे प्रोग्राम के मेहमानों को ठहरने के लिए बिल्कुल मुफ़्त जगहें दी जाती हैं।
- दानों पर आपके स्थानीय टैक्स कानून द्वारा अनुमत सीमा तक टैक्स नहीं लगाया जाएगा।
मदद चाहिए?
फ़िलहाल हम अकेले व्यक्तियों को सीधे आवास की सुविधा नहीं देते। Airbnb.org अन्य ऐसे निर्लाभ पार्टनर के साथ काम करता है, जो शरणार्थी मेहमानों के लिए ठहरने की जगह बुक करने के साथ-साथ उनकी ज़रूरी मदद करते हैं।
हमारे निर्लाभ पार्टनर क्या करते हैं
हमारे पार्टनर निर्लाभ संगठन हैं, जो शरणार्थियों का स्वागत करते हैं। ये संगठन आवास और अन्य सुविधाएँ ढूँढ़ने में ग्राहकों की मदद करते हैं। निर्लाभ संगठनों के प्रस्ताव सिर्फ़ आमंत्रण के ज़रिए स्वीकार किए जाते हैं।
Airbnb.org क्या करता है
Airbnb.org अपने निर्लाभ पार्टनर को अनुदान और तकनीकी कौशल प्रदान करता है, जो उनके ग्राहकों को अस्थायी आवास दिलाने में मदद करते हैं।
Airbnb कैसे योगदान करता है
मेज़बानों की मदद
Airbnb मेज़बानों को AirCover की सुरक्षा देता है : जिसके तहत उन्हें 1 मिलियन डॉलर का देयता बीमा, 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर का डैमेज प्रोटेक्शन और बिना किसी शुल्क के बहुत-सी अन्य चीज़ों के लिए कवरेज दिया जाता है। कुछ सीमाएँ और अपवाद लागू होते हैं।
ठहरने की जगहें फ़ंड करना
Airbnb और दानकर्ता यूक्रेन से पलायन कर रहे अधिकतम 1,00,000 शरणार्थियों को अस्थायी आवास दिलाने के लिए फ़ंड जुटा रहे हैं।
शुल्क की माफ़ी
Airbnb शरणार्थियों के लिए Airbnb.org पर उपलब्ध ठहरने की जगहों के लिए मेज़बान और मेहमान शुल्क माफ़ कर रहा है।